Bihar Politics: 'जो 15 सालों में नौकरी नहीं दे पाए, वे डाक बंगला चौराहे पर लोगों पर चलवा रहे लाठियां': प्रशांत किशोर

Thursday, Jul 13, 2023-05:36 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): जाने-माने चुनावी रणनीतिकार एवं जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ( Prashant Kishor) ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि बिहार के वो नेता जो मंच पर खड़े होकर ये दावा करते है कि मैं आपको 10 लाख नौकरियां दे दूंगा, तो वो आपको रोडमैप लगता है, लेकिन सत्ता में आने के बाद वो आपके ऊपर पटना के डाक बंगला चौराहे पर लाठियां चलवा रहा है तो इसमें बिहार की जनता की गलती है।

"जो 15 सालों से सत्ता में होने के बाद नौकरी नहीं दे पा रहा तो..."
प्रशांत किशोर ने कहा कि जो 15 सालों से सत्ता में होने के बाद आपको एक नौकरी नहीं दे पा रहा है और वो आकर कह रहा है कि मैं आपको 15 लाख नौकरी दे दूंगा, तो उन से ये पूछना चाहिए की कैसे देंगे? अगर आप दे सकते थे तो पहले क्यों नहीं दिए? प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि हम पदयात्रा इसलिए कर रहे हैं ताकि बिहार के लोगों से मिलें और बिहार को समझ सकें और फिर उसके बाद रोडमैप तैयार कर सके। जब तब ये नहीं पता होगा की पंचायत में समस्या क्या है तो उसका समाधान कैसे होगा? पीके ने कहा कि मैंने बहुत पहले ही कहा था और आप मेरे पुराने बयान भी उठाकर भी सुन सकते हैं कि नीतीश कुमार जी कोई भी पब्लिक कार्यक्रम करेंगे तो उसमें इस तरह की अप्रिय घटना घटित होंगी।

"लोगों में सरकार को लेकर नाराजगी"
चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि मैंने नीतीश कुमार को चुनौती भी दी है कि यदि नीतीश कुमार को लगता है कि उन्होंने काम किया है तो किसी भी एक गांव या पंचायत में बिना किसी सुरक्षा के घूम कर दिखा दें। जब जनता में इतनी उदासीनता है, इतना गुस्सा है तो जब आप जमीन पर जाएंगे तो लोग शोर मचाएंगे ही और यदि आप सोचते है कि इनको सुरक्षा के बल पर दबाया जा सकता है तो ये गलतफहमी है। जनता जब नाराज होगी तो कुर्सी चलाएगी ही, कोई झंडा फाड़ेगा, कोई रोड पर लेटेगा। ऐसा केवल एक जिले में नहीं हो रहा है, ये पूरे बिहार में हो रहा है। क्योंकि लोगों में सरकार को लेकर नाराजगी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static