VIDEO: BJP, Ram और Dhirendra Shastri पर PK का बड़ा बयान, बोले-राम की फोटो लगाने वाले Shastri की फोटो लगा रहे हैं..
Tuesday, May 16, 2023-12:45 PM (IST)
समस्तीपुरः प्रशांत किशोर(Prashant Kishor) की जनसुराज पदयात्रा(Jansuraj Padyatra) पर ब्रेक(brake) लग गया है। उन्होंने कहा, 'खराब सड़कों पर हर दिन 20-25 किलोमीटर पैदल चलने की वजह से मुझे मसल टियर की समस्या हो गई है। इसलिए फिलहाल 10 से 15 दिन के लिए यात्रा स्थगित कर रहा हूं। वहीं बागेश्वर बाबा को लेकर भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि, भाजपा का राम जी से भरोसा उठ गया है, इसलिए अब पार्टी बागेश्वर बाबा का फोटो लगा रही है।