वैशाली में आयोजित सिनर्जी सम्मेलन के सकारात्मक परिणाम परिलक्षित, कई कंपनियों ने संकाय सदस्यों के औद्योगिक भ्रमण में दिखाई रूची

Tuesday, Dec 17, 2024-06:41 PM (IST)

पटना: विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार द्वारा हाल ही में सिनर्जी समिट का आयोजन किया गया था। इस सम्मलेन का उद्देश्य विभागान्तर्गत पोलिटेकनिक एवं अभियंत्रण महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों और उद्योग जगत के नियोक्ताओं के बीच सीधा संवाद स्थापित करना था साथ ही छात्रों को प्लेसमेन्ट, इंटरर्नशिप व औद्योगिक भ्रमण जैसे प्रमुख क्षेत्रों से जोड़ना था। विज्ञान प्रावैधिकी एव तकनीकी शिक्षा विभाग, उद्योग जगत एवं एकेडेमिया के सम्मिलित प्रयासों के फलस्वरूप अब इनके सकारात्मक परिणाम परिलक्षित होने शुरू हो गये हैं।

ज्ञातव्य हो कि सम्मेलन में भाग लेने वाली कई कंपनियों ने छात्रों एवं संकाय सदस्यों के औद्योगिक भ्रमण में गहरी रूची दिखाई है एवं उनके हौसला अफजाई हेतु सकारात्मक दृष्टिकोण भी प्रस्तुत किया हैं। जिन कंपनियों का छात्रों के समूह ने दौरा किया उन में परमान न्युट्रिशनल्स प्राईवेट लिमिटेड, ब्रिटानिया प्राईवेट लिमिटेड, एएफपी प्राईवेट लिमिटेड, एसए फूड प्रोडक्ट, सुधा डेयरी, हाजीपुर और न्य भवानी फूड्स आदि शामिल हैं।

संकाय और उद्योग कर्मियों द्वारा आपसी तालमेल स्थापित कर ये औद्योगिक भ्रमण आयोजित किये जा रहे हैं। इन आयोजनों से संस्थान और उद्योग जगत के लोगों के बीच संपर्क को बढ़ावा मिल रहा है। विभाग द्वारा इसी तरह के और भी औद्योगिक भ्रमण कराने की योजना बनाई जा रही है। पहला औद्योगिक भ्रमण 20 दिसम्बर 2024 को निर्धारित है जिसमें 10-20 छात्रों को शामिल किया जाएगा। इस कार्य के लिए उद्योगों का चिन्हित करते हुए उनसे सहमति प्राप्त करली गई है। छात्रों को सर्वप्रथम औद्योगिक भ्रमण कराया जाएगा और तदोपरान्त चिन्हित उद्योगों में इंटर्नीिप की व्यवस्था कराई जाएगी। जनवरी 2025 से इसी प्रकार छात्रों के समूहों के लिए इंटर्नशिप निर्धारित कर ली गई है तथा उनके प्रदर्शन के आधार पर चयन की प्रक्रिया पर भी विचार किया जायेगा। इन्डस्ट्री एकेडिमिया के बीच का यह कोलैबोरेशन छात्र हित में नए एवं बेहतर अवसर सृजित कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static