Bihar News: गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, पश्चिम चंपारण के छात्रों ने किया औद्योगिक भ्रमण
Tuesday, Dec 17, 2024-06:32 PM (IST)
पटना: गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, पश्चिम चंपारण के द्वारा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शाखा के छात्रों के लिए एनबीपीडीसीएल सब-स्टेशन, चनपटिया का औद्योगिक भ्रमण आयोजित किया गया। इस दौरे का उद्देश्य छात्रों को विद्युत वितरण प्रणालियों की जानकारी और पावर सिस्टम्स के व्यावहारिक पहलुओं को समझाना था।
भ्रमण के दौरान छात्रों ने ट्रांसफॉर्मर, सर्किट ब्रेकर, बसबार, प्रोटेक्टिव रिले और एससीएडीए सिस्टम जैसे उपकरणों का संचालन देखा। साथ ही, ग्राउंडिंग और सुरक्षा प्रोटोकॉल पर विशेष जानकारी प्राप्त की।
इंटरएक्टिव सत्र में छात्रों ने फॉल्ट प्रबंधन, लोड बैलेंसिंग और सिस्टम मेंटेनेंस से संबंधित सवाल पूछे। संस्थान के प्राचार्य ने इस पहल को छात्रों के तकनीकी और व्यावसायिक कौशल के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। इंडस्ट्रियल विजिट के लिए छात्रों के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के सहायक प्राध्यापक भी उपस्थित रहे।