VIDEO: इफ्तार पार्टी में लाल किले का पोस्टर,मचा सियासी बवाल...BJP बोली-''मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे’
Wednesday, Apr 05, 2023-01:12 PM (IST)
पटना: सीएम नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) इफ्तार पार्टी(Iftar Party) में शामिल हुए। इफ्तार के मंच के पीछे लाल किले की तस्वीरों (photos of red fort) ने सियासी सवाल (Bihar Politics) खडे कर दिए तो जेडीयू ने इसका जवाब बिना लाग लपेट दे दिया- लाल किले का मतलब क्या 2024 का चुनाव या दिल्ली का दांव है।