बिहार को विशेष दर्जा देने के मुद्दे पर NDA में नहीं थम रही राजनीति, संजय जायसवाल ने कही ये बात

Sunday, Jan 23, 2022-04:34 PM (IST)

पटनाः बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही।

बिहार भाजपा के अध्यक्ष एवं सांसद संजय जायसवाल ने रविवार को यहां तक कह दिया कि देश में विशेष राज्य का दर्जा देने का प्रावधान ही नहीं रह गया। उन्होंने आंध्र प्रदेश के हुए बंटवारे का जिक्र करते हुए कहा कि जब आंध्र और तेलंगाना का बंटवारा हुआ तब केंद्र की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात कही थी।

जायसवाल ने कहा कि बाद में इस मुद्दे पर कांग्रेस सरकार ने संसद में ही वादा किया लेकिन वह उसे पूरा नहीं कर सकी। उस समय आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने राष्ट्रीय विकास आयोग को भेज दिया था। उन्होंने 14वें वित्त आयोग के प्रावधानों का जिक्र करते हुए कहा कि 14वें वित्त आयोग ने जो निर्णय लिया है उसमें देश में विशेष राज्य का प्रावधान समाप्त हो गया है। न सिर्फ बिहार बल्कि देश के कई अन्य राज्य भी विशेष राज्य के दर्जे की मांग करते रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static