लॉकडाउन के दौरान दुकान बंद कराने गई पुलिस टीम पर गर्म तेल से हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल

Sunday, May 16, 2021-11:31 AM (IST)

बांकाः बिहार में बांका जिले के बौंसी थाना क्षेत्र में शनिवार को लॉकडाउन के दौरान दुकान बंद कराने गई पुलिस टीम पर एक दुकानदार ने हमला कर दिया, जिससे तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान श्यामबाजार हाट में पुलिस की टीम दुकान बंद कराने के लिए गई हुई थी। पुलिस जब गणेश पंडित की दुकान बंद करा रही थी तभी उसने उनपर गर्म तेल फेंक दिया, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।

सूत्रों ने बताया कि घायलों में बौंसी थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह, अवर निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद तथा आरक्षी आनंदी यादव शामिल है। घायल पुलिसकर्मियों को बौंसी रेफरल अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस संबंध में दो दुकानदार गणेश पंडित तथा उसके पिता दुखन पंडित को गिरफ्तार कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static