"भारत हमले बंद कर दे तो हम भी रुकने पर विचार करेंगे''... पाकिस्तान के विदेश मंत्री का बड़ा बयान

Saturday, May 10, 2025-01:14 PM (IST)

बिहार डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच Pakistan के विदेश मंत्री इशाक डार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने शनिवार को कहा कि यदि भारत और हमले नहीं करता है तो उनका देश तनाव कम करने पर विचार करेगा। इशाक डार ने साथ ही कहा कि यदि भारत ने कोई हमला किया तो ‘‘हम भी जवाब देंगे।'' 

डार ने पाकिस्तान के ‘जियो न्यूज' से कहा कि जब दो घंटे पहले अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने नई दिल्ली से बात करने के बाद उनसे संपर्क किया था तो उन्होंने उन्हें भी यही संदेश दिया था। डार ने कहा, ‘‘हमने जवाब दिया क्योंकि हमारे धैर्य की सीमा खत्म हो गई है। अगर वे यहां रुक जाते हैं तो हम भी रुकने पर विचार करेंगे।''

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं। पाकिस्तान ने भारत में 26 स्थानों पर हमले की कोशिश की, लेकिन भारत ने उसको नाकाम कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static