VIDEO: बक्सर में पुलिस टीम पर हमला, थानेदार समेत कई पुलिसकर्मी घायल
Saturday, Aug 05, 2023-11:48 AM (IST)
बक्सर: बक्सर जिले के सोनबरसा ओपी थाना क्षेत्र के मऊडिहां गांव में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब शराब की सूचना पर पुलिस महादलित बस्ती में छापेमारी करने गई थी। इस दौरान पुलिस टीम पर ही ग्रामीणों ने हमला बोल दिया, जिसमें करीब थानाध्यक्ष समेत कूल 7 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस शराब के लिए छापेमारी करने गई थी, वहां स्थानीय लोगों पर जाते ही डंडा बरसाना शुरू किया। इस दौरान महादलित बस्ती के लोग उग्र हो गए और पुलिस पर ही हमला कर दिया, जिसमें थानेदार सुनील कुमार एवं साथ में गए 6 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।