गजब!: पटना में थाने भी नहीं सुरक्षित, गाड़ी चुराकर रफ्फूचक्कर हुए चोर, पुलिस को नही लगी भनक
Wednesday, Feb 05, 2025-11:41 AM (IST)
पटना:बिहार की राजधानी पटना में कंकड़बाग थाना परिसर से जब्त की गई लग्जरी कार चोरी हो जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह वही कार है, जिसमें झारखंड नंबर प्लेट के साथ भारी मात्रा में विदेशी शराब पकड़ी गई थी। इस घटना ने पटना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और कार्यशैली पर एक बार फिर सवालिया निशान लगा दिया है।
थाना परिसर से ही चोरी हुई कार
हैरानी की बात यह है कि चोर इस गाड़ी को थाना परिसर से ही चुरा ले गए। अब पुलिस गाड़ी और चोर की तलाश में छापेमारी कर रही है। हालांकि अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि घटना के दिन ही रात करीब नौ बजे शराब तस्कर राहुल अपने दोस्तों के साथ आया और जब्त गाड़ी को थाना परिसर से चुरा ले गया। यह देखकर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए।
जिस लग्जरी कार में पुलिस ने शराब पकड़ी उसे कुछ देर में थाने से ही चुरा ले गए चोर
उल्लेखनीय है कि कंकड़बाग पुलिस को 2 फरवरी की दोपहर लगभग एक बजे सूचना मिली कि पूर्वी इंदिरानगर के पोद्दार राय मंदिर के पास शराब से भरी एक लग्जरी गाड़ी खड़ी है। पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी के मालिक के बारे में पूछताछ की। किसी को भी गाड़ी के मालिक की जानकारी नहीं थी। पुलिस ने गाड़ी का शीशा तोड़ा तो अंदर शराब के कार्टन मिले। पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली और उसे गायत्री मंदिर के सामने स्थित नवनिर्मित थाना परिसर में रख दिया। गाड़ी का नंबर झारखंड का था।
पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे गंभीर सवाल
इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। थाने में 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं, साथ ही संत्री ड्यूटी भी मौजूद होती है। ऐसे में गाड़ी का चोरी हो जाना सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि अंदरूनी मिलीभगत की ओर भी इशारा करता है। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है।