मुजफ्फरपुर में मकान में लगी भीषण आग, मामा-भांजी की झुलसकर मौत। Fire Accident in Muzaffarpur
Wednesday, Feb 05, 2025-09:20 AM (IST)
मुजफ्फरपुर: बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम आग में झुलसकर एक युवक और उसकी भांजी की मौत हो गयी। वहीं इस दर्दनाक घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ।
घर में रखे पेट्रोल के कारण लगी आग
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के काँटी थाना क्षेत्र गरम चौक की है। घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कि दामोदरपुर मुहल्ला स्थित एक घर में अचानक आग लग गयी। इस घटना में मिथिलेश कुमार राय (27) और शालू कुमारी (15) की झुलसकर मौत हो गयी, जबकि स्थानीय लोगों की तत्परता से दो लोगों को किसी तरह बचा लिया गया। मिथिलेश कुमार राय की पत्नी और पुत्र को बचा लिया गया। वहीं हादसे के बाद पत्नी और पुत्र सदमें में है। बताया जा रहा है कि मकान में रखे पेट्रोल में किसी वजह से आग लग गई।
जांच में जुटी पुलिस
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शवों को पोस्टमॉटर्म के लिये भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।