अररिया में शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई, मिनी ट्रक से की 50 लाख की शराब बरामद

Wednesday, Nov 06, 2024-04:12 PM (IST)

अररिया: अररिया में पुलिस को शराब तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है। दरअसल पुलिस ने यहां करीब 50 लाख की शराब को जब्त किया है। इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

अररिया के एसपी अमित रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। उक्त सूचना के आलोक में पुलिस ने छापेमारी दल का गठन किया। छापेमारी दल ने नरपतगंज थाना क्षेत्र के कॉलेज चौक के पास सघन वाहन चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान एक सफेद रंग के मिनी ट्रक को रोका और जांच शुरू कर दी। जांच करने पर  देखा कि ट्रक पर एक बिजली का ट्रांसफॉर्मर रखा है और उसके अंदर अंग्रेजी शराब छिपाकर रखी गई है। इस दौरान अंग्रेजी शराब की 8424 बोतलें बरामद की। पुलिस ने बताया कि यह यह शराब असम से मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी।

बता दें कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के नदीम और उत्तराखंड के फरमान अली के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने बरामद ट्रांसफार्मर और शराब की बोतलों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static