बिहार में नए साल को लेकर अलर्ट पर पुलिस महकमा, बाइकर्स गैंग से सख्ती से निपटने के दिए निर्देश

Monday, Dec 30, 2024-02:43 PM (IST)

पटना: नए साल के स्वागत को लेकर पूरे राज्य में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। वहीं, पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ उमड़ेगी। इसे देखते हुए पूरे राज्य में प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी कर दिया है। बिहार पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी जिलों के एसपी को निर्देश जारी किया है कि सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए जाए। खासकर जो बाइकर्स गैंग उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। 

एडीजी पंकज दरार ने कहा कि सभी स्थानों पर सीसीटीवी लगे हुए हैं और लगाए जा रहे हैं। अलग-अलग स्थिति पर नजर रखी जा रही है। 1 जनवरी को पूरी तरीके से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। विशेष पुलिस बल को तैनात किया गया है। खास करके जो पिकनिक स्पॉट है, वहां भी विशेष सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देश दिया गया है कि वह अपने-अपने जिले के सभी पिकनिक स्पॉट के अलावा शहर के रेस्टोरेंट और होटलों में सुरक्षा के प्रति विशेष रूप से सजग रहें।

एडीजी पंकज कुमार दरार ने कहा कि सभी एसपी को निर्देश दिया गया है कि पूरी तरीके से प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के लोग लगातार लोगों की सुरक्षा में रहेंगे। खास करके महिलाओं को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी करने का निर्देश दिया गया है। जू के साथ-साथ जो पिकनिक स्पॉट है वहां सख्त सुरक्षा व्यवस्था करने के साथ-साथ सीसीटीवी लगाए जाने का निर्देश दिया गया है।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static