भवन निर्माण विभाग में खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पारा गेम्स-2025 को लेकर बैठक, अधिकारियों को दिए गए ये निर्देश
Tuesday, Dec 24, 2024-06:52 PM (IST)
पटनाः भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि की मौजूदगी में बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पारा गेम्स-2025 के आयोजन हेतु राज्य स्थित विभिन्न खेल परिसरों को बेहतर बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण, भवन निर्माण विभाग के वरीय पदाधिकारी, अभियंतागण समेत अन्य कई लोग शामिल रहे। इस मौके पर खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पारा गेम्स- 2025 के सफल आयोजन हेतु पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, राजगीर खेल परिसर और कल्याण बिगहा शूटिंग रेंज को विभिन्न खेलों के मानकों के अनुसार तैयार करने समेत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण के द्वारा जानकारी दी कि अगले साल अप्रैल माह में बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पारा गेम्स-2025 होना सम्भावित है। इसके लिए खेलों के मुताबिक पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, राजगीर खेल परिसर और कल्याण बिगहा शूटिंग रेंज को अपग्रेड किया जाना है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन के उपरांत एक सप्ताह बाद पारा गेम्स का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में उद्घाटन समारोह होना है। मैचों के लाइव प्रसारण से संबंधित भी चर्चा की गई और इसको लेकर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गए।
सचिव ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
भवन निर्माण विभाग के सचिव ने कहा कि भवन निर्माण विभाग राज्य के खेल मैदान को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों एवं खिलाड़ियों की सुविधाओं के हिसाब से विकसित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। राज्य में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पारा गेम्स - 2025 का आयोजन हो रहा है। खेल परिसर को गेम्स के मुताबिक तैयार करने के लिए कई दिशा-निर्देश दिया गया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी एवं अभियंता को प्रक्रिया तेज करने का निर्देश दिया। सचिव के द्वारा टेंडर प्रक्रिया को जल्द पूरा करने तथा समय से खेलो इंडिया यूथ गेम्स एवं पारा गेम्स के लिए पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, राजगीर खेल परिसर और कल्याण बिगहा शूटिंग रेंज को तैयार करने का निर्देश दिया गया।
'क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा'
इसके साथ ही बैठक में राजगीर में निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण कार्य की भी समीक्षा की गई। बैठक में सचिव महोदय को अवगत कराया गया कि क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है। सचिव के द्वारा जून माह तक क्रिकेट स्टेडियम खेलने योग्य बनाने को लेकर कार्य को तेजी से कराने का निर्देश दिया गया। राजगीर खेल परिसर में हॉकी, बॉक्सिंग, तैराकी, टेबल टेनिस, कबड्डी, वॉलीबॉल जैसे खेलों का आयोजन किया जाएगा जबकि पटना स्थित पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में बास्केटबॉल, रग्बी, जैसे खेल आयोजित होंगे। कल्याण बिगहा शूटिंग रेंज में शूटिंग रेंज को बढ़ाकर 25 मीटर एवं 50 मीटर का रेंज बनाए जाने पर चर्चा हुई।