Bihar News: अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव ने जिला पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए ये आवश्यक निर्देश

Wednesday, Dec 18, 2024-04:56 PM (IST)

पटना: अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव की अध्यक्षता में विभागीय योजनाओं की समीक्षा विभिन्न जिलों में पदस्थापित जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारियों के साथ की गयी। उक्त बैठक में बांका, भोजपुर, गोपालगंज, औरंगाबाद, अररिया एवं समस्तीपुर जिलों को अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण हेतु उपर्युक्त भूमि शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

मुख्यमंत्री श्रमशक्ति योजनान्तर्गत पटना, पश्चिम चंपारण, नालंदा, बक्सर एवं सिवान जिलों में पर्याप्त संख्या में प्रशिक्षुओं से आवेदन प्राप्त करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया गया ताकि उक्त जिलों में स्थापित प्रशिक्षण केन्द्रों में सह-समय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जा सके।विभागीय सचिव द्वारा सभी जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारियों को उनके जिलों में संचालित अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास में पूर्ण आवासन क्षमता के साथ छात्रों का नामांकन कराकर छात्रावास संचालित कराने का निर्देश दिया गया।

अल्पसंख्यक मुस्लिम परित्यक्ता/तलाकशुदा महिला सहायता योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए आवेदन प्राप्त करने एवं प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम अंतर्गत निर्मित अथवा निर्माणाधीन संरचनाओं के ळमव. जंहहपदह के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। योजनान्तर्गत लंबित योग्यता प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने के साथ-साथ विस्तृत परियोजना प्रस्ताव को भी उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है। बैठक में वक्फ बोर्ड तथा बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम लिमिटेड, पटना से संबंधित योजनाओं की समीक्षा भी की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static