जल संसाधन विभाग की योजनाओं की हुई समीक्षा, प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने दिए जरूरी निर्देश

Tuesday, Dec 24, 2024-12:04 PM (IST)

पटना: सिंचाई भवन पटना में सोमवार को जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें बाढ़ से सुरक्षा और सिंचाई से संबंधित विभाग की योजनाओं की प्रगति के साथ-साथ आवंटन और व्यय की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई तथा जरूरी निर्देश दिए गए। बैठक की अध्यक्षता प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने की। बैठक में विभाग के सभी वरीय अधिकारी मौजूद थें तथा सभी प्रक्षेत्र के मुख्य अभियंता एवं अन्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थें। 

PunjabKesari

बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय-2 के तहत 'हर खेत तक सिंचाई का पानी' और 'जल-जीवन-हरियाली' की योजनाओं के साथ-साथ अन्य योजनाओं की भौतिक प्रगति और उनके लिए प्रक्षेत्रवार आवंटन एवं व्यय भी समीक्षा कर जरूरी निदेश दिये गये। प्रधान सचिव ने पिछली बैठक में दिये गये निदेशों के अनुपालन की स्थिति और विभाग से जुड़े अदालती मामलों की भी प्रक्षेत्रवार विस्तृत समीक्षा की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static