पुलिस ने 24 घंटे में RJD विधायक के घर चोरी करने वाले को पकड़ा, नल की टोटी उखाड़ ले गए थे चोर

Thursday, Sep 07, 2023-01:50 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के विधायक ललन यादव के आवास से नल चोरी किए जाने की घटना में पुलिस ने चोर को पकड़ लिया है। 

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि पुलिस ने 24 घंटे में इस मामले का उद्भेदन किया है। पुलिस ने चोर प्रिंस मिश्रा को गिरफ्तार किया है। प्रिंस मूलतः सीतामढ़ी का रहने वाला है और पटना के बुद्धा कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है। पूछताछ में प्रिंस ने बताया कि चोरी का नल कबाड़ में बेच दिया है। पुलिस ने कबाड़ से चोरी किये गए 8 नल को बरामद किया है। साथ ही कबाड़ी दुकानदार फुलदेव साह को भी गिरफ्तार कर लिया है। चोरी में संलिप्त प्रिंस मिश्रा और चोरी का नल खरीदने वाले कबाड़ी फुलदेव शाह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। 

PunjabKesari

बता दें कि सोमवार को विधायक के सरकारी आवास से चोर नल और बेसिन उखाड़ ले गए। चोरी की यह घटना बेगुसराय के साहेबपुर कमाल से विधायक ललन यादव के वीर चंद्र मार्ग स्थित फ्लैट नंबर 14/5 में हुई थी। वहीं, चोरी की इस घटना को तब अंजाम दिया गया जब विधायक ललन यादव दिल्ली में थे। उनके रिश्तेदार विकास यादव उनके आवास पर थे। चोरी की शिकायत विकास ने थाने में की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static