पुलिस ने 4 करोड़ की चरस के साथ 1 तस्कर को धर दबोचा, नेपाल से लाई गई थी खेप; रक्सौल में हुई जब्त
Monday, Oct 07, 2024-04:00 PM (IST)
मोतिहारी: पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी संदर्भ में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रक्सौल थाना क्षेत्र से चरस की भारी खेप के साथ एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है।
12 किलो 150 ग्राम चरस के साथ नेपाली नागरिक को धराया
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी की नेपाल से भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर एक तस्कर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है। इसी सूचना पर रक्सौल पुलिस और एसएसबी 47वीं बटालियन ने संयुक्त कार्रवाई कर रक्सौल थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पावर ग्रिड के पास घेराबंदी कर सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने एक शख्स को 12 किलो 150 ग्राम चरस के खदेड़ कर पकड़ा। जब्त की गई नेपाली चरस की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब चार करोड़ रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नेपाली नागरिक फुलमान मियां के रूप में हुई।
इधर, गिरफ्तार नेपाली नागरिक को थाना लाकर पुलिस पूछताछ में जुट गई है। वहीं, पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तस्कर ने रक्सौल में चरस बेचने की बात कबूली है।