मधेपुरा: हथियार लहराते फोटो वायरल  होने पर Action में आई Police,  5 युवकों को धरदबोचा

Monday, Sep 08, 2025-11:51 AM (IST)

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा जिला में सोशल मीडिया पर हथियार लहराते युवक के वायरल फोटो की जांच के उपरांत 5 युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हथियार लहराते वायरल हुए फोटो की जानकारी प्राप्त होने के बाद युवक के गिरफ्तारी एवं हथियार की बरामदगी हेतु वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा वायरल फोटो का सत्यापन करते हुए छापेमारी कर प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद प्रिंस कुमार से पूछताछ के दौरान यह बात प्रकाश में आई कि ये लोग आपस में चार पांच सदस्य है, जो सोशल मीडिया का सहारा लेकर हथियार का खरीद बिक्री करते है। जिसके बाद उक्त गिरोह में शामिल कुल 05 अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया एवं वायरल फोटो में दिख रहे हथियार को भी पुलिस के द्वारा बरामद किया गया। इसके अलावा पुलिस ने 3 मोबाइल भी जब्त किए है।  

पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान प्रिंस कुमार, अभिमन्यु कुमार, नीतीश कुमार, सुभाष कुमार, कौशिक बक्सी के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने युवक को आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static