"बिहार का विकास PM मोदी की प्राथमिकता", शाहनवाज ने कहा- लोगों के लिए बड़ा तोहफा साबित होगा दरभंगा एम्स
Wednesday, Nov 13, 2024-08:46 AM (IST)
पटना: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने दावा किया कि बिहार का समग्र विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्राथमिकता में शामिल है।
शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार में बिहार का तेज गति से विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता है बिहार का समग्र विकास। दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के भूमि पूजन और शिलान्यास में शामिल होकर प्रधानमंत्री मोदी बिहारवासियों को बड़ी सौगात देंगे। खासकर उत्तर बिहार के लोगों के लिए दरभंगा एम्स बड़ा तोहफा साबित होगा।
भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की राजग सरकार बिहार के बहुमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बिहार में सड़कों और पुलों का जाल बिछ चुका है। हवाई और रेल यातायात के क्षेत्र में भी बिहार बहुत आगे बढ़ रहा है। पटना के बाद दरभंगा में भी एम्स बनने से बिहार के लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से उपलब्ध होंगी।
हुसैन ने कहा कि देश में जहां भी राजग की सरकार है, उन राज्यों के विकास की गति काफी तेज है। बिहार की राजग सरकार ने भी राज्य को विकसित बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और इसीलिए राज्य की जनता का पूरा विश्वास राजग सरकार पर है। उन्होंने कहा कि बिहार की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भी राजग की जीत तय है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति प्रदेशवासियों का विश्वास और स्नेह अडिग है।