22 अगस्त को मोक्ष की धरती गयाजी पर PM Modi का आगमन,12 हजार करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात; डिप्टी CM ने लिया तैयारियों का जायजा
Tuesday, Aug 19, 2025-08:39 AM (IST)

PM Modi Bihar Visit: बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी ने बताया कि प्रधामनंत्री नरेन्द्र मोदी, 22 अगस्त को गया जी में 12 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे।
सम्राट चौधरी ने सोमवार को यहां राष्ट्रीय जनतांत्रिग गठबंधन (राजग) की समीक्षा बैठक में कहा कि 22 अगस्त को मोदी गयाजी में 12 हजार करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास करेंगे। उन्होंने मगध विश्विद्यालय परिसर में प्रधानमंत्री के सभा स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव पर बोला जुबानी हमला
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर तंज करते हुए कहा कि कृछ लोग अपने नाम के साथ‘जननायक'लगा लेते हैं और कुछ नाम के पीछे‘गांधी'लिख लेते हैं, लेकिन लिखने से कोई नेता नहीं बन जाता है।
"CM नीतीश ने 2020-25 तक पचास लाख सरकारी नौकरी और रोजगार दिया"
सम्राट चौधरी ने कहा कि जिसने देश में इमरजेंसी लगाई हो और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को जेल में बंद कर उनके साथ जुल्म किया हो उस पार्टी के मुंह से जननायक ठीक नहीं लगता है। उन्होंने आरोप लगाया कि गांधी परिवार और लालू परिवार ने बिहार लूटने का काम किया, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य को संवारा है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद ने अपने कार्यकाल में एक लाख लोगों को भी सरकारी नौकरी नहीं दी जबकि नीतीश कुमार ने 2005- 20 तक 7.5 लाख लोगों को नौकरी दी , 2020-25 तक पचास लाख सरकारी नौकरी और रोजगार दिया और 2025- 30 तक एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देंगे।