PM मोदी ने 'मन की बात' में किया बिहार के 'सुखेत मॉडल' का जिक्र, लोगों से की ये अपील

Monday, Aug 30, 2021-12:12 PM (IST)

 

मधुबनीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' में बिहार के मधुबनी जिले के 'सुखेत मॉडल' का जिक्र किया। साथ ही इस मॉडल की सराहना करते हुए प्रत्येक पंचायत में इसे अपनाने की अपील की। पीएम मोदी द्वारा इस योजना की चर्चा किए जाने के बाद से गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस योजना से जहां एक तरफ गांव में साफ-सफाई रहेगी, वहीं दूसरी तरफ महिलाओं को भी धुएं से निजात मिलेगी।

दरअसल, मधुबनी जिले के झंझारपुर अनुमंडल स्थित सुखेत गांव में शुरू की गई कचरे से कमाई की जा रही है। ग्रामीणों को कचरे के बदले घरेलू गैस मुफ्त में मिल रही है। साथ ही खेतीबाड़ी के लिए जैविक खाद की जरूरतें भी आसानी से पूरी हो रही हैं। वहीं इस योजना के तहत हर घर में गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखने के लिए हरा और नारंगी रंग का डस्टबिन उपलब्ध करवाया गया है, जिसमें कचरा जमा होने के बाद घर-घर जाकर कचरे को उठवाया जाता है। इसके बाद उस कूड़े से वर्मी कम्पोस्ट बनाकर उसकी बिक्री की जाती है।

बता दें कि इस योजना से गांव के लोगों को रोजगार भी मिला है। गांव में कचरे के बदले ग्रामीणों को 2 महीने के बाद एक सिलिंडर भी दिया जा रहा है। इतना ही नहीं सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी भी ग्रामीणों के खाते में ही जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static