PM Modi से मिले BJP के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन, जानें क्या बातें हुई?

Saturday, Dec 20, 2025-09:07 AM (IST)

PM Modi Nitin Nabin Meeting: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की। मोदी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी और इस अवसर की तस्वीरें भी साझा की। 

PunjabKesari

PM मोदी ने नितिन नबीन को नई जिम्मेदारी की बधाई दी

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से मुलाकात की। उन्हें उनकी नयी जिम्मेदारी के लिए बधाई दी और ज़मीनी स्तर पर पार्टी को मज़बूत करने के उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।' 

मोदी ने उनकी प्रशंसा करते हुए यह भी लिखा, 'मुझे विश्वास है कि उनका संगठनात्मक और प्रशासनिक अनुभव हमारी पार्टी के लिए एक बड़ी पूंजी साबित होगा, क्योंकि हम सब मिलकर लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए काम करेंगे।' नितिन नबीन को हाल ही में भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। 

PunjabKesari

नितिन नबीन ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस मुलाकात की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का मार्गदर्शन सदैव उनके लिए प्रेरणास्त्रोत रहेगा। उन्होंने लिखा,' राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का दायित्व संभालने के उपरांत आज विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी  से भेंट कर उनका आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया।' नबीन ने लिखा,'प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अपने अनुभवों को साझा किया जाना मेरे लिए अत्यंत सौभाग्य और सीखने का विषय रहा। उनसे मार्गदर्शन मेरे लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे। इसके लिए मैं उनके प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करता हूँ।' नितिन नबीन ने बताया कि उन्होंने इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी को बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक स्वरूप सिक्की कला से निर्मित पेंटिंग तथा भागलपुरी सिल्क पर मधुबनी आर्ट से सुसज्जित शाल भेंट की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static