PM Modi Patna Roadshow: कल PM मोदी का पटना में भव्य रोड शो...बनाए गए 10 स्वागत प्वाइंट्स; लाखों लोग करेंगे फूलों की बारिश

Saturday, Nov 01, 2025-05:47 PM (IST)

PM Modi Patna Roadshow: बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के लिए कुछ ही समय शेष बचा है। इससे पहले सभी सियासी दल जोर-शोर से मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं। सभी पार्टियों के दिग्गज नेता इस वक्त लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पटना में कल यानी 02 नवंबर को NDA प्रत्याशियों के समर्थन में एक विशाल रोड शो करेंगे। पीएम का रोड शो 2.8 किलोमीटर का रोड शो है।

गुरुद्वारे में भी जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो शाम 4 बजे दिनकर गोलंबर से शुरू होगा और नाला रोड, ठाकुरबाड़ी रोड, बारीपथ, बारी पथ, बाकरगंज होते हुए उद्योग भवन तक चलेगा। इस दौरान भाजपा के दिग्गज नेता भी रोड शो में शामिल होंगे। रोड शो के लिए 10 स्वागत स्टॉल बनाए गए हैं। साथ ही 2 हजार से ज्यादा अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इस दौरान लाखों लोग मौजूद रहेंगे और पीएम के ऊपर फूलों की बारिश करेंगे। रोड शो के बाद प्रधानमंत्री पटना सिटी स्थित गुरुद्वारे में भी जाएंगे। इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री पटना जिले की 14 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के समर्थन में माहौल बनाएंगे।

वहीं, इसके बाद 3 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कटिहार में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए दो चरण में 06 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान कराया जाना है। 14 नवंबर को मतगणना होगी और चुनाव की प्रक्रिया 16 नवंबर तक पूरी हो जायेगी। बिहार विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static