Patna: प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग, दूर-दूर तक दिखीं लपटें..मौके पर पहुंची एक दर्जन दमकल गाड़ियां

Saturday, Jan 17, 2026-10:40 AM (IST)

Patna Fire News: बिहार के पटना में बाईपास थाना क्षेत्र स्थित करमाली चेक में शनिवार सुबह एक प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते आसमान में धुंआ उठने लगा। पूरा गोदाम इसकी चपेट में आ गया। दूर-दूर तक आग की लपटें दिखने लगी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। 

PunjabKesari

घटना की सूचना मिलते ही गोदाम कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड और बाईपास थाना पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद पटना से लगभग एक दर्जन दमकल गाड़ियां और एक हाइड्रोलिक वाहन मौके पर पहुंचे। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि आग लगने के समय गोदाम के अंदर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि गोदाम में प्लास्टिक का सामान होने के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। 

PunjabKesari

फायर ऑफिसर दयानंद सिंह ने बताया कि आग लगने की प्राथमिक वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि गोदाम में फायर सेफ्टी के आवश्यक मानकों का पालन नहीं किया गया था। इस मामले में प्लास्टिक गोदाम के मालिक से पूछताछ की जाएगी। फिलहाल आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। गोदाम मालिक की ओर से अभी तक किसी प्रकार का लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस और अग्निशमन विभाग मामले की जांच में जुटे हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static