Darbhanga में 10 जून से आम लोगों के लिए खुलेगा तारामंडल, Online होगी Booking

Wednesday, Jun 07, 2023-08:48 AM (IST)

 

दरभंगाः बिहार की राजधानी पटना के बाद राज्य में निर्मित दूसरे तारामंडल 10 जून से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

PunjabKesari

जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में मंगलवार को उनके कार्यालय कक्ष में तारामंडल-सह-ज्ञान एवं विज्ञान संग्रहालय को 10 जून से चालू करने को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर चन्द्रिमा अत्री, सहायक समाहर्त्ता सूर्य प्रताप सिंह, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, प्राचार्य, दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय, दरभंगा संदीप तिवारी सहित संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि तारामंडल-सह-ज्ञान एवं विज्ञान संग्रहालय, दरभंगा के लिए निदेशालय द्वारा 15 जून के बजाए 10 जून से ही आम लोगों के लिए चालू करने का निर्णाय लिया गया है। शो का समय निदेशालय स्तर से तय किया गया है।

PunjabKesari

तारामंडल के लिए बुकिंग ऑनलाइन ही होगी। काउन्टर से बुकिंग का निर्णय बाद में लिया जाएगा। तारामंडल में शो देखने के लिए टिकट के साथ आने वाले को ही प्रवेश दिया जाएगा। वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था के लिए जगह चिन्हित किया जा रहा है।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static