भागलपुर: 21,400 करोड़ की थर्मल परियोजना को मिली केंद्र की हरी झंडी, BSPGCL ने मांगी BERC से अंतिम मंजूरी

Thursday, May 22, 2025-09:39 PM (IST)

पटना: बिहार को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए बिहार राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (BSPGCL) ने भागलपुर जिले के पिरपैंती में प्रस्तावित 3x800 मेगावाट थर्मल पावर प्रोजेक्ट के टेंडर में कुछ संशोधनों को शामिल करने के लिए बिहार विद्युत विनियामक आयोग (BERC) से मंजूरी मांगी है।

ये संशोधन टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी निविदा प्रणाली के तहत आयोजित प्री-बिड बैठक में संभावित बोलीदाताओं द्वारा दिए गए सुझावों के आधार पर प्रस्तावित किए गए हैं। परियोजना में निवेशकों की गहरी रुचि को देखते हुए BSPGCL अब नियामकीय मंजूरी प्राप्त करने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है।

इस परियोजना को पहले ही बिहार कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है और ज़मीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। केंद्र सरकार ने इस परियोजना के लिए 2024 के केंद्रीय बजट में 21,400 करोड़ रुपये का आवंटन किया है, जिससे इसकी वित्तीय मजबूती और महत्ता स्पष्ट होती है। BSPGCL ने बीईआरसी से अनुरोध किया है कि मंजूरी प्रक्रिया में तेजी लाई जाए ताकि समय पर निर्माण कार्य शुरू हो सके और राज्य की बढ़ती बिजली जरूरतों को पूरा किया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static