यूपी-बिहार के ‘‘भैया'' संबंधी बयान देकर बुरे फंसे CM चन्नी, मुजफ्फरपुर की अदालत में याचिका दायर

Thursday, Feb 17, 2022-05:39 PM (IST)

मुजफ्फरपुरः पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की उत्तर प्रदेश और बिहार के ‘‘भैया'' संबंधी कथित ‘‘अपमानजनक'' टिप्पणी को लेकर गुरुवार को एक अदालत में उनके खिलाफ एक शिकायत दी गई।

सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी द्वारा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, मुजफ्फरपुर की अदालत में याचिका दायर की गई। हाशमी ने दावा किया है कि इस टिप्पणी के जरिए ‘‘पंजाब में रहने वाले बिहार के लोगों के जीवन को खतरे में डाल दिया गया है।''


कांग्रेस नेता ने हाल में पंजाब में एक जनसभा में कहा था कि यूपी और बिहार के ‘‘भैया'' को उनके राज्य में ‘‘शासन'' नहीं करने दिया जाएगा। हाशमी ने चन्नी के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 294ए, 504 और 511 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पुलिस को निर्देश देने का अनुरोध किया है। याचिका पर नियत समय पर सुनवाई किए जाने की संभावना है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static