NDA सरकार में महंगाई-भ्रष्टाचार से परेशान लोग उपचुनाव में RJD प्रत्याशी को बनाएंगे विजयीः लालू यादव
Tuesday, Oct 26, 2021-10:03 AM (IST)

पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार के कार्यकाल में महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से परेशान लोग बिहार विधानसभा की दो सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी को भारी मतों के अंतर से विजयी बनाएंगे।
"हमें पहले की तरह मिलेगा लोगों का समर्थन"
लालू यादव ने सोमवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की मौजूदगी में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सकुर्लर रोड स्थित सरकारी आवास पर उपचुनाव वाले दोनों विधानसभा क्षेत्रों पर मंथन के बाद कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि होती है इसलिए उनका आशीर्वाद लेने वह 27 अक्टूबर को तारापुर तथा कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में लोगों के बीच जाएंगे। लोगों का उन्हें पूरा समर्थन और सहयोग पहले की तरह ही मिलेगा।
"NDA सरकार को लोग बर्दाश्त नहीं करने वाले"
राजद अध्यक्ष ने दावा किया कि उपचुनाव वाले दोनों विधानसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार भारी बहुमत से विजयी होंगे। केंद्र की राजग सरकार के कार्यकाल में लोग महंगाई ,भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से काफी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि राजग की सरकार को लोग अब बर्दाश्त करने वाले नहीं हैं। उनकी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में सभी वर्ग और जाति के लोग एकजुट होकर वोट करेंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
बिहार में NDA को बड़ा झटका, चुनाव से पहले 2 दिग्गज नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन ।। Bihar Politics
