हथियार के साथ पकड़े गए 6 युवकों की लोगों ने की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल

Monday, Sep 26, 2022-11:39 AM (IST)

सहरसाः बिहार के सरहसा जिले के एक गांव में ग्रामीणों ने 6 युवकों को हथियार के साथ पकड़ा। इसके बाद युवकों को खूंटा से बांधकर उनकी जमकर पिटाई कर दी। वहीं इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, मामला सरहसा जिले के कांप लक्ष्मीनियां गांव का है। यह वायरल वीडियो बीते शनिवार का बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सभी युवक किसी की हत्या करने के लिए आए हुए थे और पार्टी कर रहे थे। इसी बीच गांव वालोंं को सूचना मिली तो स्थानीय लोगों ने सभी युवकों को हथियार के साथ पकड़ा और उनकी जमकर धुनाई कर दी और युवकों को बांस के खूंटी से बांध दिया। इसके बाद पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई।

पुलिस ने 4 युवकों को हिरासत में लिया
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने युवकों के पास से एक देशी कट्टा और एक मोटर साइकिल बरामद किया। वहीं थाना अध्यक्ष ने बताया कि युवक हत्या करने की साजिश से नहीं आए थे बल्कि युवकों का मोबाईल को लेकर विवाद था। वहीं ग्रामीणों ने 4 युवकों के खिलाफ रविवार को आवेदन दिया। पुलिस ने सभी युवकों को हिरासत में ले लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static