दरभंगा में फिर आपस में भिड़े दो समुदायों के लोग, मोहर्रम जुलूस को रास्ता नहीं देने पर हुआ विवाद

Tuesday, Jul 25, 2023-02:46 PM (IST)

दरभंगाः बिहार के दरभंगा जिले में एक बार फिर दो समुदायों के लोग आपस में भिड़ गए। दरअसल, मोहर्रम जुलूस को रास्ता नहीं देने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। इसी बीच किसी ने घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी, जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और मामले को शांत करवाया।

जुलूस को रास्ता नहीं देने पर हुआ विवाद 
जानकारी के अनुसार, मामला कमतौल थाना क्षेत्र के बड़ीओल गांव का है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मोहर्रम के लिए एक समुदाय जुलूस लेकर मिट्टी लाने निकला था। इसी दौरान सड़क किनारे हनुमान मंदिर के पास कीर्तन भी हो रहा था। ऐसे में दूसरे समुदाय के लोगों ने जुलूस को निकलने का रास्ता नहीं दिया तो विवाद शुरू हो गया और दोनों पक्ष आपस में उलझ गए। 

मौके पर कैंप कर रही है पुलिस 
दो पक्षों के बीच झड़प की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं सिटी एसपी सागर कुमार ने मामला शांत करवाने के बाद खुद जाकर रस्म पूरी करवाई। फिलहाल पुलिस मौके पर कैंप कर रही है। डीएम और एसएसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया। दरभंगा के सिटी एसपी सागर कुमार ने बताया कि स्थिति को नियंत्रण में है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static