लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में लोगों ने ग्रहण किया खरना का प्रसाद

Wednesday, Nov 10, 2021-10:12 AM (IST)

पटनाः लोक आस्था के महापर्व के दूसरे दिन यानि मंगलवार को खरना की परंपरा निभाई गई। इस दिन व्रती खरना पूजा के साथ ही 36 घंटे के निर्जला उपवास की शुरूआत करते हैं। इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री आवास में लोगों को खरना का प्रसाद ग्रहण कराया। साथ ही उन्होंने प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

PunjabKesari

इस अवसर पर खरना का प्रसाद ग्रहण करने वालों में उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार, ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज, सांसद सुशील कुमार मोदी, रविशंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव, चन्द्रेश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी, पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव समेत अन्य विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद, जनप्रतिनिधि, वरीय अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।


PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static