मुंगेर में PDS डीलर के बेटे की गला रेतकर हत्या, 5 दिन बाद रेलवे में होनी थी Joining

Friday, Oct 15, 2021-04:32 PM (IST)

मुंगेरः बिहार में अपराधिक घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ताजा मामला मुंगेर जिले से सामने आया है, जहां पीडीएस डीलर के बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी गई। दरअसल, घर के बगल में गोदम से युवक का अर्धनग्न शव बरामद हुआ है। 

गोदाम में पड़ा था अर्धनग्न शव 
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के धरहरा के माताडीह गांव की है। बताया जा रहा है कि पीडीएस डीलर कृष्णा पासवान का बेटा राजा कुमार (23) रोज गोदाम में ही सोता था। वहीं जब वह सुबह घर नहीं लौटा तो परिजन गोदाम पहुंचे। वहां जाकर देखा कि बेटे का शव अर्धनग्न स्थिति में पड़ा हुआ था। उसके शरीर पर केवल टी-शर्ट थी। 

PunjabKesari

5 दिन बाद रेलवे में होनी थी joining 
मृतक के पिता कृष्णा पासवान ने बताया कि बेटे की मैसूर रेलवे में अप्रेंटिस के पद पर ज्वाइनिंग होने वाली थी, जिसके लिए वह 20 अक्टूबर को मैसूर जा रहा था। उन्होंने कहा, "हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।" उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के लिए डॉग स्क्वायड को मंगाया गया। पुलिस का कहना है कि प्रथमद्रष्टया गला रेत कर हत्या करने का मामला प्रतीत होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static