VIDEO: Operation Sindoor कांवड़ में दिखी देशभक्ति, Modi-Yogi की तस्वीरों से सजा Jharkhand का जत्था | Bihar
Thursday, Jul 31, 2025-03:50 PM (IST)
भागलपुर: सुल्तानगंज श्रावणी मेले में इस बार आस्था के साथ देशभक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला, जहां झारखंड के टाटानगर से आए 51 कांवरियों का जत्था 'ऑपरेशन सिंदूर' नामक विशेष आकृति वाला कांवड़ लेकर बाबाधाम, देवघर की ओर रवाना हुआ। कांवर यात्रा के दौरान पूरा जत्था "भारत माता की जय" और "बोल बम" के नारों से वातावरण को गूंजा रहा था।