हैदराबाद में उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम की सुरक्षा जांच कर रहे थे पटना के IB ऑफिसर, मंच से गिरने से हुई मौत

Thursday, May 19, 2022-12:39 PM (IST)

पटनाः हैदराबाद में उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम की सुरक्षा जांच कर रहे पटना के IB ऑफिसर कुमार अमिरेश (51) की मौत हो गई। दरअसल, सुरक्षा जांच के दौरान अमिरेश अचानक मंच से गिर पड़े। इसके बाद अमिरेश को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, यह हादसा बुधवार को हुआ। बताया जाता है कि 20 मई को उपराष्ट्रपति वैंकेया नाडयू हैदराबाद दौरे पर आए आने वाले हैं। उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर तेलंगाना पुलिस और IB की टीम संयुक्त रूप से ऑडिटोरियम की सुरक्षा जांच कर रही थी। इसी बीच IB में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर कार्यरत अमिरेश पुलिस अधिकारियों के साथ ऑडिटोरियम के अंदर आए और सुरक्षा जांच को लेकर मोबाइल में वीडियो बनाने लगे।

PunjabKesari

इसी दौरान मंच के कॉर्नर पर बनी ग्रिल में उनका पैर फंस गया और वे वह लड़खड़ाते हुए मंच से नीचे गिर गए। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्तपाल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस पूरे हादसे का वीडियो भी सामने आया है। कहा जा रहा है कि अमिरेश के सिर में गंभीर चोट आई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static