Chhath Puja: DM-SSP के साथ पटना आयुक्त ने गंगा घाटों का किया निरीक्षण, छठ व्रतियों के लिए की जा रही उत्तम व्यवस्था
Saturday, Nov 11, 2023-01:43 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): चार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा ऐसे तो पूरे देश में काफी धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस पूजा की बिहार में अलग ही खास मान्यता है। छठ पूजा में छठ व्रतियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो, इसके लिए आम लोग तो मदद करते ही हैं साथ ही जिला प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी के साथ लगा रहता है।
आयुक्त कुमार रवि ने गंगा घाटों का किया निरीक्षण
बता दें कि छठ पूजा को लेकर सभी छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है, खासतौर पर राजधानी पटना के घाटों का नजारा ही अद्भुत होता है। छठ पूजा के दिन अब नजदीक आ रहे हैं, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन अपनी तैयारियां में लगा हुआ है। इसी कड़ी में आज पटना के विभिन्न गंगा घाटों का प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि के नेतृत्व में जिलाधिकारी, एसएसपी और नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने पार्किंग, लाइटिंग, घाटों की स्थिति और बैरिकेडिंग आदि का भी निरीक्षण किया। प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने जिला अधिकारी नगर निगम को निर्देश देते हुए कहा है कि श्रद्धालुओं को घाट जाने के दौरान रास्ते में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसके लिए रास्तों को चिन्हित करने का काम करे।
100 से अधिक घाटों पर चल रहा कामः कुमार रवि
इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने कहा कि जिन घाटों पर दलदल की स्थिति बनी हुई है, उन घाटों को लाल कपड़े से बैरिकेडिंग कर दिया जाए और जो घाट सही है, उन घाटों पर पीले रंग के कपड़े से बैरिकेडिंग की जाए ताकि श्रद्धालु भी समझ सके की किस घाट पर उन्हें छठ करना है। आयुक्त ने बताया कि 100 से अधिक घाटों पर काम चल रहा हैं। पूजा से पहले यह घाट पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे। श्रद्धालुओं के लिए गाड़ी की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी, जिन घाटों पर श्रद्धालु रुकते हैं, वहां पर भी जिला प्रशासन के तरफ से उन्हें व्यवस्था दिया जाएगा। साथ ही साथ हर घाट पर चेंजिंग रूम भी होगा ताकि छठ वृद्धि स्नान करके चेंजिंग रूम में जाकर कपड़े बदल सके।
सुरक्षा की पूरी व्यवस्था हैः एसएसपी
वहीं पटना के सीनियर एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा की पूरी व्यवस्था है। हर घाटों पर पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। श्रद्धालुओं की गाड़ी घाटों तक पहुंचने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए प्रशासन उनका सहयोग करेगा इन सभी कामों को हम लोग देख रहे हैं।