Passport Seva Mobile Van: अब शेखपुरा में भी मिलेगा पासपोर्ट आवेदन का आसान विकल्प

Thursday, Sep 11, 2025-06:33 PM (IST)

पटना:बक्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना द्वारा वर्ष 2024 में लगभग चार लाख पासपोर्ट आवेदनों पर कार्यवाई की गई। विदित हो कि हाल ही में दिनांक 12. 05.2025 से विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बक्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना में चिप लगा पासपोर्ट जारी करने का शुभारंभ किया जा चुका है। डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों में आवेदकों की बढ़ती संख्या एवं शेखपुरा जिला में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र न होने के कारण बक्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना द्वारा दिनांक 16 से 18 सितम्बर, 2025 तक "सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय परिसर, शेखपुरा में पासपोर्ट सेवा मोबाईल वैन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। अप्रैल 2024 के बाद से कुल दस कैंप आयोजित किए जा चुके हैं। सिवान, गोपालगंज, पूर्णिया, पुलिस जिला बगहा एवं लखीसराय में आयोजित होने के बाद शेखपुरा में आयोजित होने वाला यह कैम्प ग्यारां कैंप है।

PunjabKesari

इस कैम्प में नये (Fresh) एवं पुनर्निंगमन (Re-issue) पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इस कैम्प के लिए प्रतिदिन 55 अप्वाइंटमेंट रस्लॉट जारी किए जाएंगे। ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन तथा अधिक जानकारी के लिए कृपया हमारे वेबसाइट www.passportindia.gov.in को देखें। 

PunjabKesari

आवेदकों को ऑनलाईन आवेदन भरकर निर्धारित शुल्क जमाकर पासपोर्ट सेवा मोबाईल वैन कैंप के लिए अप्वाइंटमेंट लेना होगा एवं लिए गए नियत दिन, समय एर्व स्थान पर आवश्यक कागजातों की मूलप्रति एवं इन सभी की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति लेकर फोटो, उँगलियों के निशान एवं आवेदन तथा मूल प्रमाणपत्रओं की जांच हेतु सशरीर उपस्थित होना होगा। 

PunjabKesari

जरूरी कागजात संबंधी जानकारी के लिए आवेदक उपरोक्त वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं। इस कैम्प में पीसीसी हेतु आवेदन, किसी कारण अथवा प्रमाणपत्र हेतु रोके गए आवेदन एवं बिना पूर्व में ऑनलाईन समय लिए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना आगे भी ऐसी ही सेवा प्रदान करते रहने हेतु वचनबद्ध है।

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पटना


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static