Bihar News: हाजीपुर सीट पर फिर अड़े पशुपति पारस, कहा- 'हाजीपुर के लिए कोई दावेदार नहीं, सब झूठा दावेदार'
Monday, Aug 14, 2023-12:51 PM (IST)

हाजीपुर: केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने वैशाली के हाजीपुर सर्किट हाउस में बड़ा बयान देते हुए अपने भतीजे चिराग पासवान के बारे में कहा कि दूसरे को कहिए जहां पासवान जी ने चुनाव लड़ने के लिए कहा था, वहां जाकर जनता की सेवा करें। हाजीपुर से मैं ही चुनाव लड़ूंगा।
'मेरी तैयारी हाजीपुर में बीते 1 वर्ष से चल रही'
दरअसल, केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस वैशाली के बेलकुंडा में कार्यकर्ता सम्मेलन से पहले हाजीपुर के सर्किट हाउस पहुंचे थे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि मेरी तैयारी हाजीपुर में बीते 1 वर्ष से चल रही हैं मैं लगातार जनता की सेवा में लगा हुआ हूं। हाजीपुर का संगठन हो या पार्टी का संगठन हो 40 वर्षों से मैं ही करता रहा हूं। हम हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे। एनडीए गठबंधन के एक नंबर के सहयोगी हम है। पशुपति कुमार पारस ने आगे चिराग पासवान का बगैर नाम लिए हुए कहा कि आज कोई नया ऊपर सुपर कर रहा है यह गलत बात है, लेकिन बुरे दिन का एनडीए गठबंधन का एकमात्र सहयोगी हमारी पार्टी है।
'हाजीपुर के लिए कोई दावेदार नहीं है, सब झूठा दावेदार है'
पशुपति पारस ने कहा कि 2014 में जब एनडीए गठबंधन में जब मैं गया था उस दिन से आज तक मैं एनडीए गठबंधन में हूं। मैं अभी घोषणा किया हूं कि मैं जब तक राजनीति में जिंदा रहूंगा, एनडीए गठबंधन में रहूंगा और हाजीपुर के जनता की सेवा करूंगा। एक अन्य सवाल के जवाब में पशुपति कुमार पारस ने स्पष्ट कहा कि हाजीपुर के लिए कोई दावेदार नहीं है, सब झूठा दावेदार है। जो दावेदार है उसको कहिए कि जहां से घोषणा किया था जीवन भर सेवा करेंगे, वहां से जाकर सेवा करें। जो दावेदारी करता है, उसका अपना क्षेत्र है जहां पासवान जी उसको हाथ पकड़ कर ले गए थे कि जिंदगी भर सेवा करेगा यहां क्या है?