पटना के डाकबंगला चौराहे पर पप्पू यादव के समर्थकों ने किया हंगामा, मोदी सरकार से की ये मांग

Saturday, Jun 18, 2022-02:25 PM (IST)

पटनाः बिहार के कई हिस्सों में लगातार चौथे दिन भी अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी है। राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद), प्रदेश में सत्ता में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) सहित विभिन्न राजनीतिक दलों ने बिहार बंद को अपना समर्थन दिया है।

इसके अलावा राजधानी पटना के डाक बंगला चौराहे पर जाप प्रमुख पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। डाक बंगला चौराहे पर पहुंचते ही पप्पू यादव के समर्थकों ने डाक बंगला चौराहे पर बीच सड़क पर बैठ कर प्रदर्शन किया। इस दौरान जाप नेता अग्निपथ योजना वापस लेने की माग करते नजर आए।

उधर, रेलवे ने नुकसान की आशंका को देखते हुए कई ट्रेन या तो रद्द कर दीं या फिर उनका परिचालन रोक दिया। इस बीच, बिहार सरकार ने शुक्रवार को अग्निपथ योजना के मुद्दे पर राज्यभर में हुई व्यापक हिंसा की पृष्ठभूमि में 12 जिलों में 19 जून तक इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static