VIDEO: अपराध और अपराधियों के खिलाफ Pappu Yadav की हुंकार,बोले- ''बिहार सरकार और पुलिस भरोसे के काबिल नहीं’
Friday, Feb 03, 2023-12:41 PM (IST)
सहरसा: शिवहर(Shivhar) में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं(criminal incidents) के विरुद्ध पप्पू यादव(Pappu Yadav) ने कहा कि हम अपनी लड़ाई लड़ना भूल गए हैं। जिस कारण जिले में हत्या हो रही है, हत्याओं पर अंकुश लगाना होगा। बिहार सरकार और पुलिस भरोसे के काबिल नहीं है।