Bigg Boss फेम दीपक ठाकुर के गांव पहुंचे पप्पू यादव, की आर्थिक मदद की घोषणा

Sunday, Aug 02, 2020-01:46 PM (IST)

 

मुजफ्फरपुरः बिहार में बाढ़ के कारण सैकड़ों गांव जलमग्न हो गए हैं। इसी बीच बिग बॉस 12 फेम दीपक ठाकुर का गांव और घर भी पानी में डूब गया, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई। वहीं पिछले एक महीने से बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव रविवार को दीपक ठाकुर के गांव पहुंचे।

मुजफ्फरपुर के बोचहां प्रखंड के आथर गांव पहुंचे पप्पू यादव ने दीपक ठाकुर से मुलाकात की। उन्होंने दीपक के साथ पूरे गांव के हालात का जायजा लिया तथा ग्रामीणों से बातचीत की। साथ ही पप्पू यादव ने गांव में 'पप्पू राहत शिविर' बनाने की घोषणा की। उन्होंने दीपक ठाकुर से कहा कि राहत शिविर बनवाने का खर्चा वह करेंगे। इसके लिए पप्पू यादव 50,000 रुपए की आर्थिक मदद करेंगे।

वहीं दीपक ठाकुर ने बिहार सरकार से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हमने मुख्यमंत्री सहित बड़े नेताओं से मदद मांगी, लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया। उन्होंने कहा कि जब भी बिहार में आपदा आती है तो पप्पू यादव लोगों की मदद करते हैं। आथर गांव के लिए पप्पू यादव का सहयोग हम कभी नहीं भूलेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Related News

static