VIDEO: चौसा में किसानों से मिले पप्पू यादव, बोले- 'बिहार सरकार को झुकाएगा बक्सर का किसान’
Saturday, Jan 14, 2023-12:42 PM (IST)
बक्सरः बक्सर के चौसा में किसानों से मिलने पप्पू यादव पहुंचे। उन्होंने किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना। साथ ही पप्पू यादव ने कहा कि चौसा के किसानों की समस्या का समाधान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निकालेंगे।