कर्मनाशा नदी से लिफ्टिंग तकनीक से होगी 1555 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई, किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

Saturday, May 10, 2025-06:38 PM (IST)

पटना: कृषि क्षेत्र को सिंचाई सुविधा से सशक्त बनाने की दिशा में जल संसाधन विभाग द्वारा कैमूर जिले के नुआंव प्रखंड में जैतपुरा पम्प नहर योजना का निर्माण कार्य तीव्र गति से पूरा किया जा रहा है। योजना के तहत कर्मनाशा नदी से जल को लिफ्ट कर नुआंव, अकोली और पंजराव पंचायतों के अंतर्गत आने वाले गांवों की कुल 1555 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि को सिंचाई सुविधा से जोड़ा जाएगा।

इस योजना की भौतिक प्रगति 93 प्रतिशत हो चुकी है। पम्प हाउस का निर्माण, पम्पों की अधिष्ठापना और मुख्य नहर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि चाहरदीवारी का कार्य अंतिम चरण में है।

विशेष उल्लेखनीय है कि खरीफ सिंचाई 2023 के दौरान पम्पों का सफलतापूर्वक संचालन कर नहर में जलश्राव प्रवाहित किया गया, जिससे किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिला है। इस योजना के पूरी तरह क्रियान्वित होने से क्षेत्र के किसानों को स्थायी सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी, जिससे फसल उत्पादकता में वृद्धि के साथ उनकी आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static