Pappu Yadav ने सैफई में Akhilesh से की मुलाकात, पिता मुलायम सिंह के निधन पर व्यक्त की गहरी शोक संवेदना
Wednesday, Oct 12, 2022-01:02 PM (IST)

लखनऊ/पटनाः जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि "धरतीपुत्र और हमारे अभिभावक स्मृतिशेष मुलायम सिंह यादव जी पंचतत्व में विलीन हो गए, लेकिन वे हमेशा हमारे दिलों में अमर रहेंगे।
पप्पू यादव ने कहा कि आज हमने सैफई में उनके पुत्र और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव और प्रतीक यादव से भी मुलाकात हुई। ईश्वर उनके परिवार एवं समर्थकों को हिम्मत दे, यही कामना है।
अपने अभिभावक धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव जी का अंतिम दर्शन तो नहीं कर पाया!
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 12, 2022
पर आज उनके घर सैफई पहुंच माननीय अखिलेश यादव जी से मिला, उनकी पीड़ा अकल्पनीय है। पिता का साया सिर से उठ जाने से बड़ी कोई विपदा नहीं। नेताजी मुझे पुत्रवत स्नेह देते थे, मैं अखिलेश जी के साथ हूं और रहुंगा! pic.twitter.com/rHb1trAhvt
वहीं जाप सुप्रीमो ने कहा कि नेताजी ने कई दशकों तक उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक प्रमुख भूमिका निभाई। उनका कद देश की राजनीति में भी महत्वपूर्ण रहा। अपने लम्बे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने अनेक पदों पर काम किया। साथ ही देश, समाज एवं प्रदेश के विकास में अपना योगदान दिया। उनका निधन बेहद पीड़ादायक है।