Pappu Yadav ने सैफई में Akhilesh से की मुलाकात, पिता मुलायम सिंह के निधन पर व्यक्त की गहरी शोक संवेदना

Wednesday, Oct 12, 2022-01:02 PM (IST)

लखनऊ/पटनाः जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि "धरतीपुत्र और हमारे अभिभावक स्मृतिशेष मुलायम सिंह यादव जी पंचतत्व में विलीन हो गए, लेकिन वे हमेशा हमारे दिलों में अमर रहेंगे।

पप्पू यादव ने कहा कि आज हमने सैफई में उनके पुत्र और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव और प्रतीक यादव से भी मुलाकात हुई। ईश्वर उनके परिवार एवं समर्थकों को हिम्मत दे, यही कामना है।


वहीं जाप सुप्रीमो ने कहा कि नेताजी ने कई दशकों तक उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक प्रमुख भूमिका निभाई। उनका कद देश की राजनीति में भी महत्वपूर्ण रहा। अपने लम्बे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने अनेक पदों पर काम किया। साथ ही देश, समाज एवं प्रदेश के विकास में अपना योगदान दिया। उनका निधन बेहद पीड़ादायक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static