पटना के मेदांता अस्पताल की मनमानी पर बरसे Pappu Yadav, कहा- शव को छुड़ाने के लिए 100 लोगों को किया फोन

Thursday, Apr 20, 2023-11:14 AM (IST)

पटना: बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित मेदांता अस्पताल की मनमानी से नाराज जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव बुधवार को मेदांता अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने अस्पताल प्रशासन द्वारा बंधक बनाए गए वार्ड पार्षद मुन्ना राय के शव को किसी तरह छुड़ाया। इसके बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए जयप्रभा मेदांता अस्पताल पर जमकर भड़ास निकाली। 

"अस्पताल प्रशासन इलाज के नाम पर लूट मचाये हुए है"
इस मौके पर पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अस्पताल ने मनमाने तरीके से वार्ड पार्षद को शव को पैसे की खातिर 4 दिनों से बंधक बनाकर रखा था। मुझे शव को छुड़ाने के लिए मेदांता अस्पताल के डॉक्टर समेत 100 लोगों को फोन करना पड़ा। उन्होंने बताया कि अंत में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को मुझे फोन करना पड़ा, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन को शव को परिजनों को सौंपा। पप्पू यादव ने कहा कि परिजनों की लाख मिन्नत के बाद भी शव को नहीं दे रहे थे। साथ ही उन्होंने अस्पताल में बाउंसर के नाम पर गुंडा पालने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन इलाज के नाम पर लूट मचाये हुए हैं। उन्होंने कहा कि लाश को छुड़ाने के लिए मुझे 100 लोगों को फोन करना पड़ा। 

क्या है मामला?
दरअसल, बता दें कि दो सप्ताह पहले राजधानी पटना के जक्कनपुर में अपराधियों द्वारा पूर्व पार्षद मुन्ना राय को गोली मारकर घायल कर दिया गया था। घटना की जानकारी मिलते ही जक्कनपुर थाना के पुलिस पहुंच घायल मुन्ना राय को इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर इलाज के दौरान अस्पताल में मुन्ना राय की मौत हो गई। वहीं, अस्पताल प्रशासन द्वारा मुन्ना राय के शव को 4 दिनों से बंधक बनाया बना लिया था। इलाज में 8 लाख खर्च होने के बावजूद 4 दिनों से अस्पताल प्रशासन ने 4 दिनों से शव को परिजनों को सौंप नहीं रहे थे। इसके बाद पप्पू यादव ने अस्पताल पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद शव को छुड़वाकर परिजनों को सौंपा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static