बाबा रामदेव की टिप्पणी पर भड़के पप्पू यादव, कहा- ऐसे बाबाओं को पानी में डुबाना चाहिए

Sunday, Nov 27, 2022-05:40 PM (IST)

पटनाः योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा महिलाओं पर दिए गए बयान पर देश की सियासत गरमा गई है। इसी बीच जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने बाबा की इस टिप्पणी की आलोचना की है। उन्होंने कहा "यह जो बाबा हैं, चाहे रामदेव, आसाराम बापू, राम रहीम हो ऐसे बाबाओं को पानी में डुबाना चाहिए।

पप्पू यादव ने कहा कि बाबा रामदेव के द्वारा दिए गए बयान कि महिलाएं नग्न में अच्छी लगती है। यह भारत की महिलाओं का अपमान करने वाला बयान है, बाबा रामदेव का दोहरा रूप है। साथ ही उन्होंने कहा कि एक तरफ बाबा रामदेव सरकार की बात करते हैं और दूसरी तरफ उनकी कंपनी सरकार का जीएसटी चुराती है। बाबा रामदेव की कंपनी और उसे बिकने वाली जो सामग्री है, उस पर जीएसटी के टैक्स चुराने का धंधा किया जाता है।

बता दें कि बाबा रामदेव ने महिलाओं के कपड़े पहनने को लेकर एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि “महिलाएं साड़ियों में अच्छी लगती हैं, महिलाएं सलवार सूट में भी अच्छी लगती हैं और मेरी नजर में बिना कुछ पहने भी अच्छी लगती हैं”। वहीं इसके बाद से विवाद शुरू हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static