कोरोना: बिहार में टला पंचायत चुनाव, प्रशिक्षण भी स्थगित

4/21/2021 7:51:41 PM

 

पटनाः बिहार में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इसी के चलते चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला करते हुए पंचायत चुनाव को स्थगित कर दिया है। साथ ही चुनाव आयोग ने गुरुवार से शुरू होने वाले प्रशिक्षण को भी स्थगित कर दिया है। वहीं आयोग ने इसकी जानकारी सभी जिलों के जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से दे दी है।

राज्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से बुधवार को जारी पत्र में कहा गया है कि पंचायत चुनाव, 2021 के लिए बिहार निर्वाचन कार्यालय अप्रैल के अंत में अधिसूचना प्रस्ताव भेजने की तैयारी कर रहा था। इसी बीच देश और राज्य में कोरोना महामारी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त होने की सूचना प्राप्त हो रही है। महामारी से बचाव के लिए निरोधात्मक कार्रवाई का क्रियान्वयन जिला प्रशासन द्वारा वृहद् पैमाने पर किया जा रहा है।

बता दें कि जून में पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव सहित अन्य कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static