बोधगया में बेतहर खान-पान के प्रति जागरूकता को लेकर मेला का आयोजन, स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन

12/24/2021 12:38:15 PM

गयाः बेहतर खान-पान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली बोधगया में वॉक थोन एंड इट राइट मेला का आयोजन किया गया।

केंद्र सरकार की पहल पर फूड सेफ्टी ऑफ इंडिया की ओर से बोधगया के माया सरोवर पार्क में मेला का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि आजादी के 75 साल पूरा होने को लेकर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत इसका आयोजन किया गया है।

देश भर के चुने गए 75 शहरों जिसमें बिहार में सिर्फ बोधगया में यह मेला आयोजित किया गया है। इसके जरिए लोगो को पोषक आहार खाने के बारे में जानकारियां दी जाएगीं। जागरुकता को लेकर चार मोबाइल वैन को भी हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया है जो बिहार के चार प्रमंडल गया, भागलपुर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर में जाकर जागरूकता अभियान चलाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static