फर्जी दस्तावेजों के सहारे बनी सरकारी टीचर...15 वर्षों से कर रही थी जॉब; अब आयुक्त ने दिया कार्रवाई का आदेश
Sunday, Aug 03, 2025-12:31 PM (IST)

Munger News: मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने लोक जन शिकायत की सुनवाई के दौरान मुंगेर जिले के गोखुल ग्राम के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में 15 वर्षों से अनिल कुमार यादव की मृत पत्नी प्रमिला कुमारी के नाम पर कार्य कर रही महिला के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया।
धोखाधड़ी करने वाली महिला मृत प्रमिला कुमारी के शैक्षणिक दस्तावेज को फर्जी तरीके से इस्तेमाल कर शिक्षिका के रूप में कार्य कर रही थी। इस संबंध में आयुक्त ने रेखा कुमारी उर्फ प्रमिला कुमारी के विरुद्ध विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है।