Tej Pratap Yadav: राबड़ी के बाद अब तेजप्रताप का छिन गया बंगला! सरकार ने जारी किया आदेश...अब इस मंत्री को हुआ अलाॅट
Wednesday, Nov 26, 2025-10:57 AM (IST)
Tej Pratap Yadav: बिहार सरकार ने तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को सरकारी बंगला खाली करना होगा। यह घटनाक्रम उसी दिन हुआ है, जब पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड वाले घर को खाली करने का आदेश जारी किया गया था, जिससे तेज प्रताप के अगले कदम के बारे में अटकलें तेज हो गई हैं, क्योंकि वह पहले से ही अपनी मां के घर से दूर हैं।
अब इस मंत्री को मिला ये आवास
वहीं, अब यह घर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री लखेंद्र कुमार रोशन को दिया गया है। विधायक होने के कारण तेज प्रताप यादव को पहले यह सरकारी आवास मिला हुआ था। राजद चीफ लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को हाल के महीनों में कई झटके लगे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक पर्सनल तस्वीर को लेकर विवाद के बाद RJD लीडरशिप के साथ उनके खराब रिश्ते पब्लिक हो गए। हालांकि तेज प्रताप ने दावा किया कि उनका अकाउंट हैक हो गया था, लेकिन लालू प्रसाद ने उन्हें छह साल के लिए पार्टी और परिवार से निकाल दिया। इस झगड़े के बाद, तेज प्रताप ने अपनी खुद की पॉलिटिकल पार्टी, जनशक्ति जनता दल बनाई और विधानसभा चुनाव में महुआ सीट से लड़ा। हालांकि, उनकी पार्टी कोई भी जीत हासिल नहीं कर पाई, जो एक बड़ा पॉलिटिकल झटका था। उनके ऑफिशियल घर का जाना अब उनके पॉलिटिकल सफर में एक और चुनौती जोड़ देगा।
बता दें कि बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी को भवन निर्माण विभाग ने मंगलवार को नया सरकारी आवास आवंटित किया। विभाग के आदेश के अनुसार राबड़ी देवी को अब हार्डिंग रोड स्थित केंद्रीय पूल आवास संख्या-39 में किया गया है। यह आवास उन्हें नेता प्रतिपक्ष के कोटे के तहत दिया गया है, जबकि अभी तक 10 सर्कुलर रोड पूर्व मुख्यमंत्री कोटे का आवास उनके नाम से आवंटित था। भवन निर्माण विभाग की ओर से मंगलवार को मंत्रियों और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के लिए नए सरकारी आवासों का आवंटन जारी किया गया।

